बिजली उपभोक्ताओं के निवास स्थान पर जो बिजली का बिल आता है उस बिल पर उनके इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम लिखा होता है। अगर आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल पर भी HPSEB (Himachal Pradesh State Electricity Board) लिखा है तो आपने एकदम सही अर्टिकल खोला है। आज हम आपको HPSEB Online Bill Pay, View & Download Bill से जुडी पूरी जानकारी आपको देंगे। जिससे हिमाचल प्रदेश के बिजली उपभोक्ता अपना एचपीएसईबीएल बिल ऑनलाइन चेक और पेमेंट कर सकते है।
HPSEBL (हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड) हिमाचल प्रदेश सरकार के अंडर काम करने वाला बिजली बोर्ड है जो पूरे राज्य में बिजली सप्लाई का कार्य करता है। एचपीएसईबीएल ने अपना एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया है जिस पर View Energy Bill, Quick Energy Bill Payment और Online New Connection जैसी कई सेवाएँ ऑनलाइन ही उपलब्ध है।
इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप अपना बिल चेक कर सकते है, ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते है। चलिए आगे जानते है HP Bill Check और Payment कैसे करनी है। हम नीचे पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ में सरल भाषा में बताई है।
टॉपिक लिस्ट
HPSEB (Himachal Pradesh) Bill Check & Payment
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड नाम की कंपनी राज्य में बिजली वितरण और अन्य इलेक्ट्रिसिटी सेवाओं की देख रेख करती है, जिसका शोर्ट नाम HPSEB है। एचपीएसईबीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर हिमाचल प्रदेश के बिजली उपभोक्ता अपना बिल चेक और भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते है।
इसके अलावा HPSEB नाम से Android App भी उपलब्ध है जिसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद आप Bill Payment, Payment history, New Connection Apply जैसे सेवाओ का फायदा ऑनलाइन ले सकते है। नीचे हम आपको वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन दोनों से HP Bill Check और Payment की प्रक्रिया डिटेल में बताएँगे।
HPSEB पर HP Bill Payment Online कैसे करे
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर आप अपना बिजली का बिल चेक और डाउनलोड भी कर सकते है। नीचे हमने बिल चेक और पेमेंट दोनों प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ बताई है।
1. एचपीएसईबी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे
बिल देखने या भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के वेब ब्राउज़र (Google Chrome, Firefox etc) को ओपन करना है। वेब ब्राउज़र में ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hpseb.in को ओपन करना है। आप इस डायरेक्ट लिंक से भी इस वेबसाइट पर जा सकते है।
2. HP Electricity Bill Check करे
- वेबसाइट खुलने पर आपको होमपेज पर ही Consumer services सेक्शन में जाना है जहाँ पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको View Your Energy Bill पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने HPSEB View Bill नाम से पेज ओपन होगा जिसमे आपको View bill using के बाद दिए Consumer ID ऑप्शन पर टिक करे और नीचे दिए बॉक्स में अपनी Consumer ID भरे।
- अपनी Consumer ID आप अपने किसी भी पुराने बिल से नोट कर सकते है।
- Consumer ID भरने के बाद आपको नीचे दिए Search बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको नीचे आपकी बिल राशि दिखाई दे जाएगी, ये वो बिल राशि है जिसका भुगतान आपको करना है।
- HPSEB Bill Check और Download करने के लिए इस पेज पर PDF नाम से दिए आइकॉन पर क्लिक करने पर आपका बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।
- इस बिल में आपको अपनी Meter Reading, Bill Amount, Due Date जैसे सभी जानकारी दिखाई देगी। इस बिल पेज पर उपर दिए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके बिल डाउनलोड किया जा सकता है।
3. HPSEB Bill Payment करे
- अपना बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन करने के लिए फिर से ऑफिसियल वेबसाइट hpseb.in पर जाए।
- वेबसाइट पर आपको ‘Quick Energy Bill Payment‘ पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Online Bill Payments नाम से पेज खुल जाएगा। जिसमे पेमेंट के विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको पहले विकल्प Payment Gateway पर क्लिक करे।
- अब अगले पेज HPSEB Online Payment में आपको Consumer ID के सामने आपकी Consumer ID डाले। ये आईडी आप अपने पुराने बिल से नोट कर सकते है।
- Consumer ID डालने के बाद नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक करे दे।
- अगले पेज में बिजली उपभोक्ता नाम, आईडी और बिल राशी जैसी डिटेल दिखाई देगी। इस फॉर्म के Payment Gateway के सामने दिए विकल्पों में से Bildesk को चुने। और इसके बाद अंत में दिए Make Payment बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपकी स्क्रीन पर Payment Option दिखाई देंगे। आप Internet Banking, Credit Debit Card या UPI में से किसी भी ऑप्शन से पेमेंट पूरी कर सकते है।
जाने: बिजली बिल की शिकायत कैसे करे
एचपीएसईबीएल मोबाइल एप्प से बिल पेमेंट करे
हिमाचल प्रदेश के इलेक्ट्रिसिटी यूजर अपनी बिल पेमेंट HPSEBL Mobile App से भी कर सकते है। मोबाइल एप्प से बिल भुगतान करने के लिए आपको अपनी Consumer ID पता होनी जरुरी है जिसे आप अपने किसी पुराने बिल से देख सकते है। चलिए नीचे एप्प से बिजली बिल पेमेंट कैसे करना है, जानते है।
- पहले अपने Mobile Phone में HPSEBL Android Application इनस्टॉल कर ले। इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कर सकते है।
- अब अपने फोन में HPSEBL APP को ओपन करे। एप्प में आपको Cosumer Login का विकल्प दिखाई देगा। अगर आपका HPSEB Account नहीं बना है तो आप यही से Registration करने भी लॉग इन कर सकते है।
- अगर आप बिना Login किये बिजली बिल पेमेंट करना चाहते है तो नीचे दिए Quick Pay (without registration) आइकॉन पर क्लिक करे।
- अब Quick Pay Bill में अपनी Consumer ID भरने पर आपके बिल डिटेल दिखाई दे जाएगी। बिल भुगतान के लिए अंत में दिए Quick Pay बटन पर क्लिक करे।
- अब आप पेमेंट पेज पर पहुच जाएगी, जहाँ दिए विकल्पों में से किसी भी ऑप्शन से आप अपना HPSEB Bill Pay कर सकते है।
जाने: PhonePe से बिजली बिल कैसे भरे
हिमाचल प्रदेश बिजली बिल से जुड़े आम सवाल
हिमाचल प्रदेश बिजली बिल पेमेंट के लिए आपको अपनी Consumer ID पता होनी जरुरी है जिसे आप अपने अपने पुराने किसी भी HPSEB Bill से देख सकते है।
अगर आपको अपना बिजली का बिल नहीं मिला या किसी और कारण से आप अपना HPSEB Bill Download करना चाहते है तो आप उसे hpseb.in से बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है। बिल डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में देख सकते है।
अब आप अपने मोबाइल से भी हिमाचल प्रदेश के किसी भी बिजली उपभोक्ता का बिल भुगतान कर सकते है। मोबाइल से बिल पेमेंट के 2 आसान विकल्प है HPSEBL APP और UPI.
दोस्तों हम आशा करते है आज आप HPSEB Bill Check & Payment Online? करना सीख गए होंगे। आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे। हिमाचल प्रदेश बिजली बिल चेक, डाउनलोड या ऑनलाइन भुगतान से संबधित कोई भी सवाल आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते सकते है।