उत्तर प्रदेश के शहरो से लेकर गावों तक हर जगह बिजली पहुच गयी है। आज के समय प्रदेश के अधिकतर गावों में बिजली हर घर में बिजली कनेक्शन लग गए है। यूपी में विजली सप्लाई और मैनेज का कार्य UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation) द्वारा किया जाता है। हालाँकि गावों और शहरो के बिजली बिल चेक और भुगतान करने के लिए हमें UPPCL के 2 अलग Portal पर बनाए गए है। यूपी ग्रामीण एरिया का बिल चेक और पेमेंट UPPCL Mpower Portal की वेबसाइट पर किये जाते है . इस आर्टिकल में हम आपको ग्रामीण बिल भुगतान वेबसाइट uppcl.mpower.in पर Bill Check और Payment Online की पूरी प्रक्रिया फोटोज के साथ आसान भाषा में बताएंगे।
आज के समय हम सबके पास स्मार्टफोन है जिनके जरिए शौपिंग, मोबाइल रिचार्ज, गैस और पानी के बिल भुगतान जैसे अधिकतर काम अब ऑनलाइन ही किये जाने लगे है। अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव के बिजली उपभोक्ता है तो आप भी अपना ग्रामीण बिजली बिल चेक और पेमेंट भी ऑनलाइन ही कर सकते है। आप अपनी Electricity Bill Payment ऑनलाइन यूपीपीसीएल एमपॉवर वेबसाइट और Mobile UPI दोनों माध्यम से पूरी की जा सकती है। नीचे हमने इन दोनों ही तरीके से बिल जमा करने की प्रक्रिया सरल भाषा में बताई है।
टॉपिक लिस्ट
UP Gramin Bill Check Payment @ uppcl.mpower.in
कुछ समय पहले तक हमें अपना बिजली का बिल भरने के लिए लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता था जिसमे हमारा टाइम काफी बर्बाद होता था। ऑनलाइन बिल पेमेंट सुविधा शुरू होने से अब हमारी ये समस्या पूरी तरह समाप्त हो गयी है। उत्तर प्रदेश कारपोरेशन ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल (UPPCL Mpower) की शुरुआत की है जिस पर जाकर वो अपना बिजली का बिल भुगतान के साथ में नए कनेक्शन के लिए अप्लाई और प्रीपेड रिचार्ज जैसे सेवाओं का इस्तेमाल भी ऑनलाइन ही कर कर सकते है।
अब आपको अपना बिल आने का इंतजार करने की भी जरुरत नहीं है आप ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना अकाउंट नंबर भरके अपना बिल चेक कर सकते है। अकाउंट नंबर एक 12 अंको की संख्या होती है तो प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता के लिए अलग होती है। आपका बिल कितने का आया है? और ग्रामीण बिल को डाउनलोड भी यही से किया जा सकता है। इसके साथ में बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन किया जा सकता है। चलिए आगे जानते है ग्रामीण बिजली बिल चेक कैसे करे।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिल चेक और भुगतान कैसे करे
- आपको सबसे पहले UPPCL Rural की ऑफिसियल वेबसाइट (uppcl.mpower.in) को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन करना है।
- इसके बाद अगले खुले पेज पर आपको अपने जिले को सिलेक्ट करना है और उसके बाद आपसे आपना 12 अंको का अकाउंट नंबर माँगा जाएगा, जिसे आप अपने किसी भी पुराने बिल से पता कर सकते है।
- Account Number भरने के बाद अगले बॉक्स में Image Verification में आपको जो सामने दिए है वो भरना है।
- इसके बाद आपको नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है। अगले पेज पर आपके बिजली के बिल की डिटेल खुल जाएगी, जिसमे आपकी बिल राशि, भुगतान की अंतिम तिथि और सरचार्ज (लेट फीस/जुर्माना) जैसी जानकारी होगी।
- अगर आप इस UP Gramin Electricity Bill को Download करना चाहते है तो इस पेज पर नीचे दिए View / Print बटन पर क्लिक कर दे। आपका अंतिम बिल आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा, इस Electricity Bill को आप PDF Format में Save कर सकते है।
- अपने बिल की पेमेंट करने के लिए आपको इसी पेज पर नीचे दिए Mobile Number बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर भरना है और उसके बाद नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने पेमेंट पेज खुल जाएगा, जिसके आपके बिल भुगतान के कई विकल्प दिखाई देंगे। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, फोनेपे या किसी दूसरे यूपीआई विकल्प से अपने बिल की पेमेंट कर पाएँगे।
- यूपी शहरी बिजली बिल चेक कैसे करे
- उत्तर प्रदेश में बिजली यूनिट रेट क्या है
- बिजली चोरी की शिकायत कैसे करे
PhonePe UPI से UP Rural Bill Payment कैसे करे
यूपी ग्रामीण बिजली बिल चेक और जमा करने का दूसरा आसन विकल्प यूपीआई है। आप अपने मोबाइल पर फोनेपे, गूगल पे, पेटम जैसे यूपीआई प्लेटफार्म से उत्तर प्रदेश गांव के बिजली बिल भर सकते है। नीचे हमने PhonePe से UP Gramin Bill Payment की प्रक्रिया फोटोज के साथ बताई है।
- आपको अपने Mobile में PhonePe App को ओपन करना है।
- App खुलने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे Recharge & Pay Bills के नीचे दिए Electricity ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
- अगले पेज पर आपको All Billers के रूप में इंडिया के सभी राज्यों में विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों के नाम दिखाई देंगे, इस लिस्ट में से आपको Uttar Pradesh Power Corp Ltd (UPPCL)- Rural पर क्लिक करना है, जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते है।
- अगले पेज पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिस पर Consumer Number लिखा होगा, इसमें आपको अपना Account Number भरना है जो बिल पर लिखा होता है।
- Account Number भरने के बाद आपको Confirm बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपकी स्क्रीन पर कनेक्शन धारक के नाम के साथ में बिल राशि दिखाई देगी।
- बिल पेमेंट करने के लिए नीचे दिए Proceed To Pay बटन पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आप PhonePe UPI से अपने इस Bill Payment पूरी कर सकते है।
उत्तर प्रदेश गाँव के बिल से संबधित आम सवाल
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने ग्रामीण बिजली बिल भुगतान और नए कनेक्शन आवेदन की सुविधा ऑनलाइन देने के लिए UPPCL Mpower नाम की वेबसाइट का निर्माण किया है।
उत्तर प्रदेश के किसी भी गांव का बिजली बिल चेक या ऑनलाइन पेमेंट uppcl.mpower.in वेबसाइट पर की जा सकती है। बिल जमा करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है।
ये एक 12 अंको की खाता संख्या होती है जो प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के लिए अलग होती है। बिल चेक, पेमेंट या डाउनलोड करने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर पता होना जरुरी है। इस अकाउंट नंबर को आप अपने किसी भी पुराने बिल से देख सकते है।
आपको Uppcl mpower Website पर जाकर अपनी खाता संख्या की मदद से Login कर लेना है और उसके बाद My Account Section में Bill History में अपने पुराने बिल भुगतान देख सकते है।
जाने – बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिल चेक और पेमेंट के दोनों विकल्पों के बारे में आसान भाषा में जाना। Uttar Pradesh Gramin (UPPCL Mpower) Bill Payment से जुड़े अपने सवाल आप नीचे दिए कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे।