5 सबसे अच्छी वाशिंग मशीन – Best Semi Automatic Washing Machine Price

जिस तरह से टेक्नोलॉजी का तेज़ी से विकास हुआ है उससे कई ऐसे उपकरण भी बने है जिनसे इंसान की ज़िन्दगी को काफी सरल बना दिया है। ऐसे बिजली के उपकरणों में वाशिंग मशीन एक है जो आज के समय भारत के अधिकतर घरो में एक आम जरुरत बन गया है। वाशिंग मशीन ने कपडे धोने और सुखाने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है, जिससे हमारे समय की काफी बचत होती है। अगर आप भी अपने घर के लिए एक बढ़िया वाशिंग मशीन लेनी की सोच रहे है और जानना चाहते है – इंडिया में सबसे अच्छी वाशिंग मशीन कौन सी है? LG, Samsung, Whirlpool, Godrej या किस Company की Washing Machine Buy करे? आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब के साथ वाशिंग मशीन कीमत (Price), फीचर और खरीद से जुडी सभी अहम जानकारी आपको नीचे देंगे।

भारत में इस समय मिलने वाली सभी वाशिंग मशीन कपडे धोने का काम ऑटमैटिक्ली करती है पर फीचर के आधार पर वाशिंग मशीन 2 प्रकार की होती है – Fully Automatic Washing machine और Semi Automatic Washing Machine. फुल्ली आटोमेटिक मशीन में कपडे धोने और सुखाने के लिए एक ही टब का इस्तेमाल होता है, वही सेमी आटोमेटिक मशीन में कपडे धोने और सुखाने के लिए 2 अलग टब होते है। सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन की कीमत थोड़ी कम होती है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत की सबसे अच्छी सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन रेट लिस्ट और फीचर ही बताएँगे।

Best Semi Automatic Washing Machine in India

दोस्तों जो लोग एक अच्छी वाशिंग मशीन खरीदना चाहते है जिसका रेट भी अधिक न हो तो आपके लिए सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन लेना बेस्ट रहता है। इस तरह की वाशिंग मशीन की सबसे अच्छी बात ये है बिना क्वालिटी और परफॉरमेंस से समझौता किए, आपके काफी पैसे बचा देती है।

इस समय सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, गोदरेज और ओनिडा जैसे कई टॉप ब्रांड की वाशिंग मशीन उपलब्ध है, इसलिए हमारे मन के सबसे बड़ा सवाल रहता है कि किस कंपनी की मशीन खरीदे? नीचे हमने इन सभी टॉप ब्रांड्स में से बेस्ट वाशिंग मशीन मॉडल लिस्ट दी गई है, जिसमे से आप कोई भी मॉडल खरीद सकते है।

इसके अलावा एक और आम सवाल जो एक ग्राहक के मन में रहता है कि कितने KG Capacity की Washing Machine हमें Buy करनी चाहिए। सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन 6 किलो से 11 किलो की कैपेसिटी के साथ उपलब्ध है। आपको कितने किलो कैपेसिटी वाली मशीन लेनी चाहिए, ये निर्भर करता है आपको कितने कपडे धोने के लिए मशीन लेनी है।

आपका परिवार छोटा है और आपको ज्यादा हैवी कपडे नहीं धोने तो आप 6 KG से 7.5 KG तक कैपेसिटी वाली मशीन ले सकते है। अगर आपको ज्यादा कपडे धोने और सुखाने की जरुरत पड़ती है तो आपको 8KG+ Capacity Washing Machine Buy करनी चाहिए। नीचे सबसे अच्छी वाशिंग मशीन लिस्ट में हमने सभी बजट और कैपेसिटी की मशीन शामिल की है जिसमे से आप अपने बजट और जरुरत अनुसार कोई भी मशीन खरीद सकते है।

जाने – Top 5 BLDC Fan – सबसे कम बिजली खाने वाले सीलिंग पंखे

1. LG 7 Kg 5 Star Semi Automatic Washing Machine

sabse achi nest washing machine price
Best Washing Machine

भारत में LG Brand को हर कोई जानता है जो Washing Machine के अलावा Fridge, Microwave Oven, TV जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाता है। अगर आप एक बढ़िया सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन लेना चाहते है तो LG की ये Semi Automatic washing Machine आपके लिए एक बढ़िया विकल्प बन जाता है। ये मशीन 7 KG Capacity के साथ आती है जो एक 3-4 Family Member Family के लिए उपयुक्त है। इस मशीन की बिल्ड क्वालिटी बहुत सॉलिड है जो आपको सालो चलने के भरोसा देती है।

LG की इस मशीन में आपको Cloth Wash और Dry करने के अलग टब मिलते है। इस मशीन की Electricity Consumption Rating 5 Star है यानि इस मशीन से आपके बिजली के बिल पर भी अधिक असर नहीं पड़ेगा। Maximum Speed पर इसकी बिजली खपत 360 Watts है। इस मशीन में हाई स्पीड स्पीन मोटर लगी है जिसके अधिकतम स्पीड 1300 RPM है, इससे मशीन बहुत तेज़ी से कपडे सुखा देती है। इस मशीन में 3MM plastic cover कवर मिलता है जो rat repellent chemical के साथ आता है जिससे चूहे मशीन के अंदर जाने से सुरक्षा मिलती है। LG Semi Automatic Washing Machine Price और अन्य मुख्य Feature आप नीचे टेबल में देख सकते है।

Brand & ModelLG ‎P7020NGAZ
Capacity7 KG
Power Consumption360 watts
Motor Speed1300 RPM
Weight33 KG
Warranty2 Years Comprehensive, 5 years on Motor

LG 7 Kg 5 Star Washing Machine Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

देखे – सबसे अच्छे मिक्सर जूसर कीमत और फीचर

2. Whirlpool 6 Kg 5 Star Superb Atom Semi-Automatic Washing Machine

Whirlpool Washing Machine Price Feature
Whirlpool Washing Machine

Whirlpool Brand की ये एक सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन है जो 6 KG कैपेसिटी के साथ आती है। अगर आपका छोटा परिवार है जिसके लिए आपको एक सस्ती और अच्छी वाशिंग मशीन चाहिए तो व्हर्लपूल की ये वाशिंग मशीन बेस्ट रहेगी। इस मशीन की एनर्जी रेटिंग भी 5 स्टार है इसलिए इससे आपकी बिजली खपत भी कम रहती है। इस Washing Machine में Smart Scrub Station, Wash Timer, Superior Drying और Shock Proof Panel जैसे कई फायदेमंद फीचर है।

व्हर्लपूल वाशिंग मशीन के इस मॉडल में Delicate, Normal और Heavy नाम से 3 Wash Programs है जो Cloth Washing की प्रक्रिया को आसान और आटोमेटिक बना देते है। इस मशीन में लगी मोटर की स्पीड 1401 RPM है जो एक बेहतरीन परफॉरमेंस देने में सक्षम है और इस पॉवरफुल से कपडे सूखने की प्रक्रिया भी बहुत फ़ास्ट हो जाती है। इसकी बॉडी भी आपको शॉक प्रूफ मिलती है जिससे पानी की वजह से आने वाले करंट से भी बचाव रहता है। Whirlpool Washing Machine का Price, feature और warranty जैसे जानकारी आप नीचे देख सकते है।

Brand & ModelWhirlpool SUPERB ATOM 60I GREY DAZZLE
Capacity6 KG
Power Consumption350 Watts
Motor Speed1401 RPM
Weight21 KG
Warranty2 Years Comprehensive, 5 years on Motor

Whirlpool SUPERB ATOM 60I GREY DAZZLE Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

जाने – आपका Fridge कितनी बिजली खाता है

3. LG 8 Kg 5 Star Wind Jet Dry Semi-Automatic Top Loading Washing Machine

LG 8 Kg  Best Washing Machine Price
LG Washing Machine

जिनका परिवार बड़ा है या जिन्हें ज्यादा मात्रा में धोने की आवश्यकता पड़ती है उनके लिए LG की ये Wind Jet Dry Semi-Automatic Washing Machine बढ़िया ऑप्शन है। इस मशीन में आप अपने भारी कंबल और कपडे बड़े आसानी से वाश कर सकते है। इस वाशिंग मशीन की कैपेसिटी 8 KG है जो एक बड़े परिवार के लिए उपयुक्त है। ये कपडे धोने और सुखाने की मशीन 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आती है इसलिए आपको बिजली खपत की भी चिंता नहीं होगी।

LG 8 KG Semi-Automatic Washing Machine पर आपको कंपनी की तरफ से 2 साल सभी पार्ट की वारंटी और 5 साल वारंटी मोटर पर मिलती है। इसमें हमें 4 वाशिंग मोड मिलते है – Gentle, Normal, Strong और Soak. इसमें Plastic Base मिलता है जो जंग रोधक है और Roller Jet Pulsator इसमें मिल जाता है। इस मशीन में Auto Restart, Wind Jet Dry, Electro Mech और Spin Timer जैसे एडवांस फीचर भी मिल जाते है। एलजी वाशिंग मशीन प्राइस, फीचर और डिस्काउंटेड लिंक से संबधित जानकारी आप नीचे देख सकते है।

Brand & ModelLG ‎P8030SRAZ
Capacity8 KG
Power Consumption400 Watts
Motor Speed1300 RPM
Weight33 KG
Warranty2 Years Comprehensive, 5 years on Motor

LG 8 Kg 5 Star Washing Machine Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

देखे – सबसे कम बिजली खाने वाले एसी

4. Samsung 7 Kg 5 Star Semi Automatic Washing Machine

Samsung 7 Kg 5 Star Semi Automatic Washing Machine
Samsung Washing Machine

अधिकतर भारतीय घरो में सैमसंग ब्रांड का कोई न कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मिल ही जाता है। भारत में कई सालो से सैमसंग कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल किये जाते है जो अपने क्वालिटी के लिए जाने जाते है। इसलिए Samsung Brand पर आँख बंद करके विश्वास किया जा सकता है। अगर आप Samsung की Washing Machine लेना चाहते है तो Samsung ‎WT70M3000UU/TL Semi Automatic आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाता है। ये एक 7 किलो कैपेसिटी के साथ आने वाली वाशिंग मशीन है जो एक एक माध्यम आकार के परिवार के लिए काफी होती है।

Samsung Washing Machine का ये मॉडल Rat Protection, Auto Restart और Magic Filter जैसे कई एडवांस फीचर के साथ आता है जो Washing और Drying की प्रक्रिया को सरल और आरामदायक बना देता है। इस मशीन की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है और इसमें वाशिंग के लिए 1300 RPM की पॉवरफुल मोटर लगी है। सैमसंग वाशिंग मशीन में हमें Air Turbo Drying System मिलता है जो तेज़ी से कपड़ो से पानी निकालकर सुखाता है। Samsung Semi Automatic Machine Price और Main Feature आप नीचे देख सकते है।

Brand & ModelSamsung ‎WT70M3000UU/TL
Capacity7 KG
Power Consumption350 Watts
Motor Speed1300 RPM
Weight23 KG
Warranty2 Years Comprehensive, 5 years on Motor

Samsung 7 Kg Washing Machine Price & Buy- अमेज़न से खरीदे

जाने – भारत के सभी राज्यों में बिजली यूनिट कीमत क्या है

5. Whirlpool 9 kg 5 Star Semi-Automatic Top Loading Washing Machine

Whirlpool 9 kg 5 Star Semi-Automatic Top Loading Washing Machine

जिन लोगो के परिवार में 6-7 या उससे अधिक सदस्य है उनके लिए व्हर्लपूल की ये वाशिंग मशीन परफेक्ट ऑप्शन है। ये एक 9 किलो की सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन है जिसमे एक 66 लीटर का बड़ा वाशिंग टब आता है जिसमे एक साथ में काफी कपडे धोये जा सकते है। इस मशीन की बॉडी और टब दोनों अच्छी क्वालिटी की प्लास्टिक से बना है, जिससे इसमें जंग लगने का भी डर नहीं रहता। इसमें Turbodry Technology मिलती है जो Cloth Fry काफी Fast करती है।

व्हर्लपूल की ये बड़ी मशीन 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आती है जिससे आपके बिजली के बिल में भी बहुत बचत होती है। Whirlpool Washing की Electriicty Consumption 420 Watts है। इस वाशिंग मोटर की अधिकतम  Rotational Speed 1400 RPM है जो हेवी कपड़ो को भी बड़ी आसानी से धोए जा सकते है। इस वाशिंग मशीन में  3D Turbo Impeller आता है जो परफॉरमेंस को और बेहतर बना देता है। Whirlpool 9 KG Machine Price, Warranty और Discount Buy Link आप नीचे देख सकते है।

Brand & ModelWhirlpool ‎30320
Capacity9 KG
Power Consumption420 Watts
Motor Speed1400 RPM
Weight25 KG
Warranty2 Years Comprehensive, 10 years on Motor

Whirlpool 9 kg Washing Machine Price & Buy – अमेज़न से खरीदे

जाने – 5 सबसे अच्छी पानी की मोटर कौन सी है?

दोस्तों आज आपने देखे 5 सबसे अच्छी छोटी बड़ी वाशिंग मशीन – Best Semi Automatic Washing Machine Price? हम आशा करते है आपको अपने बजट अनुसार वाशिंग मशीन मिल गई होगी। ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment