Electricity Bill Download Online: बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे

बिजली उपभोक्ताओं के घर, दूकान या अन्य निवास स्थान पर विद्युत बिल उन्हें हर महीने मिल जाता है। इस बिल का उन्हें समय पर भुगतान करना होता है। अगर आपको अपना बिजली बिल किसी कारणवश मिल नहीं पाया है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। अब आप अपना Electricity Bill Download Online कर सकते है। आप अपने पुराने बिल भी डाउनलोड कर सकते है। आज हम आपको बताएँगे यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, दिल्ली और अन्य भारत के अन्य सभी राज्यों के बिजली उपभोक्ता अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड कैसे कर सकते है।

आप अपने बिजली बिल की पेमेंट ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट या गूगल पे, फोनेपे जैसी यूपीआई एप्प से कर सकते है। पर बिल डाउनलोड करने के लिए आपको बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। भारत के सभी राज्यों में विभिन्न कंपनिया बिजली आपूर्ति का कार्य करती है जिनके ऑनलाइन पोर्टल से बिल डाउनलोड किये जा सकते है।

इलेक्ट्रिसिटी बिल में आप बिल राशि, खर्च की गई कुछ रीडिंग यूनिट, बिल जमा करने की अंतिम तिथि और मीटर लोड जैसे कई जानकारी देख सकते है। किसी तरह की बिजली बिल शिकायत में भी आप इस बिल की डुप्लीकेट कॉपी का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए आगे डिटेल में जानते है Bijli Bill Download कैसे करे।

बिजली बिल डाउनलोड करे: Electricity Bill Copy PDF Download

अपना विद्युत बिल की कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एरिया में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का पता होना चाहिए जिसे आप अपने किसी भी पुराने बिल या मीटर से देख सकते है। इंडिया के सभी राज्यों में एक कंपनी बिल आपूर्ति का काम नहीं करती, अलग अलग राज्यों में विभिन्न बिजली कंपनी बिजली वितरण का करती है। बिल ऑनलाइन भुगतान और बिल डाउनलोड आप उनकी वेबसाइट से कर सकते है।

विदुयुत कंपनी के अलावा आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर/खाता नंबर पता होना जरुरी है। जिसे डालकर ही आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड कर पाएँगे। नीचे हमने आपको साउथ बिहार का बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई है। कुछ इसी तरह आप नार्थ बिहार का बिल डाउनलोड कर पाएंगे। भारत के अन्य सभी राज्यों के बिल डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी नीचे टेबल में दिए लिंक में बताई गई है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा देखे।

अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है आपको अपना बिल डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको अपनी बिजली कंपनी का पता होना जरुरी है। हम नीचे बार के साउथ हिस्से के बिजली बिल डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे है जिसकी विद्युत वितरण कंपनी का नाम SBPDCL है।

1. Official Website पर जाए

अपना बिजली का बिल डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। हम साउथ बिहार का बिल डाउनलोड कर रहे है तो हमने नीचे South Bihar Power Distribution Company की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbpdcl.co.in को ओपन किया है। यही से आप बिल डाउनलोड करने के अलवा बिल ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।

2. Electricity Bill Download विकल्प पर जाए

Electricity Bill Download Online
Electricity Bill

आधिकारी वेबसाइट के होमपेज पर बाई और दिए विकल्पों में से ‘Instant Payment’ पर क्लिक करे। जिसके बाद खुले विकल्पों में से ‘View & Pay Bills‘ ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपके सामने Quick Bill Payment के नाम से पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको उपभोक्ता खाता संख्या भरनी है और उसके सामने दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। अपनी खाता संख्या आप अपने किसी भी पुराने बिल से देख सकते है।

बिजली बिल

3. बिजली बिल डाउनलोड करे

अब आपके सामने आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल से संबधित जानकारी ओपन हो जाएगी। जिसमे जिसके नाम पर बिजली कनेक्शन है, उसका नाम, बिल राशि, भुगतान अंतिम डेट इत्यादि जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस पेज पर Pay Bill के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर आप अपना बिल भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते है।

अपना Electricity Bill Download करने के लिए आपको आगे दिए View Bill पर क्लिक करना है और आपना बिल PDF Format में आपके मोबाइल या कंपूटर में सेव हो जाएगा। जिस पर क्लिक आप उसे देख सकते है। इस बिल का प्रिंट आउट भी आप निकाल सकते है।

बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे
बिजली बिल डाउनलोड
duplicate bill download
duplicate bill download

दोस्तों इस तरह आप ऑफिसियल वेबसाइट से अपना बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है। उपर अपने बिहार विद्युत डाउनलोड करने की प्रक्रिया देखी। नीचे टेबल हमने भारत के अन्य राज्य के बिजली बिल डाउनलोड और पेमेंट की प्रक्रिया के लिंक शेयर किये है जिस पर क्लिक करने के बाद उस राज्य के बिल डाउनलोड की प्रक्रिया को देखा जा सकता है।

भारत के अन्य राज्यों के बिल पेमेंट और डाउनलोड कैसे करे

State NameBill Download Link
HaryanaUHBVN, DHBVN
Uttar PradeshUPPCL Online , UPPCL Mpower
Madhya PradeshMPMKVVCL, MPPKVVCL
RajasthanJDVVNL , JVVNL, AVVNL
BiharSBPDCL, NBPDCL
JharkhandJBVNL
PunjabPSPCL
DelhiBSES Rajdhani & Yamuna, Tata Power
ChhattisgarhCSPDCL
GujaratPGVCL, MGVCL, DGVCL
MaharashtraMahadiscom, Adani Electricity
Uttarakhand)UPCL
West Bengal)WBSEDCL
AssamAPDCL
Karnataka)BESCOM, HESCOM
Himachal Pradesh (Hp)HPSEB
Jammu & KashmirJKPDD

इलेक्ट्रिसिटी (बिजली) बिल डाउनलोड से संबधित आम सवाल

मैं अपना बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे?

आपको अपना बिल डाउनलोड करने के लिए अपनी उपभोक्ता संख्या (CA/Account Number) पता होना चाहिए। आपको अपने प्रदेश बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट नंबर भरके बिल डाउनलोड कर सकते है। सभी राज्यों के बिल डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में बताई गई है।

अपना Electricity Account/CA Number कहाँ से पता करे?

बिजली अकाउंट नंबर जिसे CA Number, Consumer Number कहते है, इसे आप अपने पुराने बिल से पता कर सकते है। ये उपभोक्ता संख्या बिल पर लिखी होती है।

क्या मैं अपना पुराना इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड कर सकते है?

जी हां, आप अपना पुराना बिल भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। अपने स्टेट की इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ऑफिसियल वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या से Old Bill Download कर सकते है।

दोस्तों हम आशा करते है इस आर्टिकल Electricity Bill Download Online: बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? से आप अपना बिल डाउनलोड करना सीख गए होंगे। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करे। विद्युत बिल से जुड़े सवाल आप नीचे दिए कमेंट्स बॉक्स में पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment