बिजली बिल चेक, पेमेंट या बिल डाउनलोड करने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर की जरुरत पड़ती है जिसे Consumer Number/ID, Account Number इत्यादि से जाना जाता है। भारत के कई राज्यों में इसे CA Number से जाना जाता है। इसलिए Adani, Tata Power, BSES, SBPDCL और NBPDCL जैसी कई बिजली कंपनियों के CA Number जानने से जुड़े कई सवाल हमसे रोजाना पूछे जाते है। आज हम आपको Contract Account (CA) Number क्या है इसे कैसे पता करे? इत्यादि पूरी जानकारी सरल भाषा में आपको देंगे।
इंडिया में जब कोई नया बिजली कनेक्शन लेता है तो उसके यहाँ बिजली का मीटर लगने के साथ में उसके लिए एक ख़ास उपभोक्ता संख्या भी निर्धारित की जाती है। ये संख्या सभी उपभोक्ताओं के लिए अलग होती है जिसे सीए नंबर कहाँ जाता है। इस उपभोक्ता संख्या को विभिन्न राज्यों में अलग नामो से जाना जाता है। कुछ राज्यों में इसे अकाउंट नंबर, के नंबर या कंस्यूमर आईडी के नाम से भी जानते है। ये एक तरह की पहचान संख्या होती है जिसे आपके अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए किया जाता है। इसलिए बिजली बिल डाउनलोड या भुगतान के लिए आपसे CA Number माँगा जाता है।
टॉपिक लिस्ट
Electricity Bill CA/K/Account Number क्या है?
CA Number की Full Form यानि पूरा नाम है Contract Account Number. हिंदी में इसे अनुबंध खाता संख्या भी कहते है। कॉन्ट्रैक्ट अकाउंट नंबर अलग-अलग बिजली कंपनियों के लिए अलग होता है। सीए नंबर को आप अपने पुराने बिजली के बिल से पता कर सकते है। बिजली के बिल पर ये नंबर अंकित होता है उदाहरण के लिए साउथ बिहार के SBPDCL Bill और नार्थ बिहार के NBPDCL Bill पर आप अंग्रेजी में CA Number और हिंदी में खाता संख्या के रूप में इसे देख सकते है।
Bihar, Goa, Bihar, Delhi, Mumbai आदि राज्यों में Account Number को CA Number के रूप में ही जाना जाता है। इन राज्यों में बिजली का बिल जानने के लिए उपभोक्ता संख्या पता होनी जरुरी है। Haryana में अकाउंट नंबर को K Number और Uttar Pradesh (UPPCL) में इसे Account Number के रूप में ही जाना जाता है। अब अप जान गए है की बिजली सीए नंबर क्या होता है। चलिए अब नीचे जानते है ये कितने अंक (Digit) का होता है और इसे पता करने के आसान तरीके।
Contract Account Number कितने अंक (Digit) का होता है?
भारत में CA Number आम तौर पर 9 या 10 अंक का होता है पर कुछ विद्युत वितरण कंपनियों में अकाउंट नंबर 11 अंक का भी हो सकता है। अपने सीए नंबर की संख्या आप अपने बिल में देख कर पता कर सकते है। उदाहरण के लिए BSES Yamuna Power Limited जो दिल्ली शहर में बिजली सप्लाई करती है उसके लिए जो उपभोक्ता संख्या रहती है वो 9 अंको की होती है। वही बिहार में साउथ और नार्थ शहरी इलाको में सीए नंबर भी 9 अंक का होता है।
अपना CA/Account/K Number कैसे पता करे
अब आप जान गए है कि ये CA Number या Consumer ID क्या होती है और बिजली बिल पेमेंट में इसकी जरुरत क्यों पड़ती है। पर अब ये सवाल आता है कि हम आपना बिजली उपभोक्ता संख्या या सीए नंबर कैसे निकाले? तो दोस्तों इसका पता करने के लिए आसान तरीके हमने फोटो के साथ नीचे बताए है।
1. अपने पुराने बिल से पता करे
आप अपना बिजली का बिल चेक करना चाहते है, लेकिन उसके लिए आपसे आपका CA Number माँगा जाता है और आपको उसका नहीं पता तो आप बड़ी आसानी से उसे पता कर सकते है। भारत के किसी भी राज्य का बिजली उपभोक्ता संख्या या फिर सीए नंबर बिजली के बिल पर लिखा होता है। आपको अपना कोई भी पुराना बिल ढूँढना है और उससे आप अपना Electricity CA Number पता कर सकते है। अगर आपके पर पुराना बिल नहीं है तो आप अपने बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पुराना बिल डाउनलोड कर सकते है।
नीचे हमने दिल्ली में विद्युत वितरण करने वाले कंपनी BSES और Bihar की बिजली कंपनी SBPDCL के Electricity Bill के स्क्रीनशॉट दिए है जिन पर दिए सीए नंबर से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि आप अपने Old Electricity Bill पर अपना CA Number देख सकते है।
2. बिजली विभाग से फोन कॉल के द्वारा अकाउंट नंबर जाने
अगर आपके पास पुराना बिल नहीं है और आप बिना बिजली के बिल के अपना CA Number पता करना चाहते है तो भी आप बड़ी आसानी से इसे जान सकते है। आप बिजली विभाग के ऑल इंडिया टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करना है। कॉल लगने के बाद आपको कुछ विकल्प सुने देंगे, जिसमे से आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने वाला विकल्प सिलेक्ट करना है।
जब आपकी बाद बिजली विभाग के कस्टमर केयर अधिकारी से होगी तो आपको उससे अपने सीए नंबर के बारे में पूछना है। इसके बाद वो अधिकारी आपसे कॉल पर आपका नाम, पता, बिजली कंपनी इत्यादि जानकारी मांगेगा, जिसे वेरीफाई करने के बाद वो आपको सीए नंबर बता देगा। जिसके बाद आप उस CA Number से Electricity Bill Check या Pay Online कर सकेंगे।
3. बिजली विभाग के दफ्तर से CA Number पता करे
Bijli Bill Payment करने के लिए CA Number की जरुरत है और आपके पास ना तो पुराना बिजली बिल है और ना ही बिजली विभाग से कॉल करने से आपको कॉन्ट्रैक्ट अकाउंट नंबर नहीं मिल पा रहा तो आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग के दफ्तर में जाना है। आपको वहां बैठे अधिकारी से अपने सीए नंबर के बारे में पूछना है। अधिकारी आपसे आपका नाम, एड्रेस, मीटर नंबर इत्यादि जानकारी मांगेगा, जिसे देने के बाद वो आपको आपका Contract Account Number बता देगा।
- जाने – बिल में Additional Security Deposit (ASD) क्या होता है
- Electricity Bill में Sundry क्या होता है?
दोस्तों आज आपने जाना CA Number क्या होता है – Electricity Bill Payment के लिए अपना सीए नंबर कैसे निकाले? Contract Account Number या K Number से संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है, हम जल्द उसका जवाब देने का प्रयास करेंगे।