Mahadiscom MSEDCL View & Bill Payment – Maharashtra Electricity

Mahadiscom एक बिजली वितरण और आपूर्ति करने वाली कंपनी का नाम है जो महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में बिजली सप्लाई का नाम करती है। Mahadiscom को MSEDCL और Mahavitaran के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपके एरिया में भी महाडिस्कॉम बिजली वितरण का कार्य कर रही है तो आप अपने Bill Payment Online इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है। Mahadiscom.in पर Bill View और Pay करने के साथ में आप Online Complaint जैसे सेवाओं का इस्तेमाल भी ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते है।

महाराष्ट्र में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अब कही जाने के जरुरत नहीं है अब राज्य के बिजली उपभोक्ता अपना बिल पे ऑनलाइन ही कर सकते है। बिल भुगतान करने के लिए कई ऑनलाइन विकल्प आपको मिल जाते है। महाडिस्कॉम के ऑफिसियल वेबसाइट (wss.mahadiscom.in) के अलावा मोबाइल एप्लीकेशन भी मौजूद है जिससे बिल के पेमेंट की जा सकती है। इसके साथ में गूगल पे, फोनपे और पेटम जैसी UPI App से भी Electricity Bill Payment बड़ी आसानी से की जा सकती है। आज हम आपको इन सभी तरीके से महाडिस्कॉम बिल पेमेंट करने के बारे में बताएँगे।

Mahadiscom MSEDCL Bill View & Pay Online

पहले महाराष्ट्र राज्य में बिजली वितरण और आपूर्ति का काम Maharashtra State Electricity Board (MSEB) करता था। भारत सरकार के विद्युत अधिनियम 2003 के बाद MSEB को 4 अलग कंपनियों में विभाजित कर दिया गया। इन 4 कंपनियों में से एक कंपनी का नाम Mahadiscom है जो तब से अब तक महाराष्ट्र में विद्युत् सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य कर रही है।

इंडियन गवर्नमेंट ने सभी सरकारी और प्राइवेट सेवाओं के डिजिटलीकरण पर काफी जोर दिया है। नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन, बिजली बिल की शिकायत से लेकर बिल का भुगतान को भी ऑनलाइन करने पर जोर दिया जा रहा है। भारत के दूसरे राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट जैसे सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है।

महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (MSEDCL) Mahadiscom ने Bill View और Payment करने के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिस पर मुंबई, नागपुर, पुणे, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नासिक, सोलापुर, लातूर और राज्य के अन्य सभी शहरो और ग्रामीण इलाको का बिजली बिल पे करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे जानेंगे।

Pay View Bill @ Mahadiscom – महाराष्ट्र बिजली बिल भुगतान

  • आपको सबसे पहले Mahavitaran MSEDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अपना बिल की पेमेंट के लिए इस पेज पर बाई तरफ दिए विकल्पों में से View/Pay Bill पर क्लिक करे। जैसा आप नीचे दिए पिक्चर में देख सकते है।
mahadiscom view Pay bill online
Mahadiscom Bill
  • अब आपके सामने Mahadiscom View / Pay Bill नाम से पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर View My Dues के नीचे दिए Consumer Type में LT Consumer सिलेक्ट करना है।
Pay Bill Mahadiscom Online
Pay Bill Mahadiscom
  • इसके अगले ऑप्शन Consumer No के सामने अपना Electricity Number भरना है।
  • अपना Consumer No आप अपने Old Bill या बिजली विभाग से पता कर सकते है।
  • Consumer Number के बाद Captcha Code भी भरे और अंत में दिए Submit बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब नीचे आपके हाल ही के Electricity Bill की जानकारी खुल जाएगी। जिसमे View Bill के नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करने आप अपना Mahadiscom Bill Check कर सकते है।
Mahadiscom MSEDCL View Bill Download
Mahadiscom View Bill
MSEDCL Bill Detail View Online
MSEDCL Bill Detail
  • अपने इस बिल के पेमेंट करने के लिए नीचे दिए Make Payment बटन पर क्लिक करे।
  • अब अगले पेज पर आपके बिल की डिटेल खुल जाएगी। Electricity Consumption (बिजली खपत), Bill Due Date (भुगतान की अंतिम तिथि) और Bill Amount (बिल राशी) इत्यादि जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • बिल का भुगतान करने के लिए इस पेज पर आखिर में दिए Pay Now बटन पर क्लिक करे।
Mahadiscom Electricity Bill Payment Online
  • अब आप Mahadiscom Bill Payment पेज पर पहुच जाएँगे। इस पेज से आप अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या फोनेपे/गूगल पे इत्यादि से बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर पाएँगे।

जाने – महाराष्ट्र में बिजली यूनिट कीमत क्या है

Mahavitaran Mobile App से Mahadiscom Bill Pay करे

आज के समय में हम लैपटॉप या डेस्कटॉप की जगह मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है। इसलिए महाराष्ट्र बिजली विभाग ने महावितरण नाम से मोबाइल एप्लीकेशन का विकल्प भी बिजली उपभोक्ताओं को दिया है जिस पर View and Pay bill, New Connection Apply और Submit Meter Reading जैसे सेवाओं का फायदा अपने मोबाइल पर ही ले सकते है।

  • App से MSEDCL Bill Pay करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Mahavitaran App को Install कर ले।
Mahavitaran App Maharashtra Bill
Mahavitaran App
  • अब इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में ओपन करे। App का पहला पेज Login के नाम से होगा, जहाँ पर आप अपना Login Name और Password डालकर Login कर सकते है। अगर आपका यहाँ पर पहले से कोई अकाउंट नहीं है तो नीचे दिए Sign Up बटन पर क्लिक करके MSEDCL Account भी बना सकते है।
  • आप बिना Login किये अपनी बिल पेमेंट करना चाहते है तो इसी पेज पर नीचे दिए Continue as Guest पर क्लिक करे।
Maharashtra Electricity Bill Payment
  • अगले पेज पर View/Pay Bill, Billing & Payment History और Submit Meter Reading जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे। बिल पेमेंट के लिए आपको View Pay Bill पर क्लिक कर देना है।
महाडिस्कॉम महाराष्ट्र बिल पेमेंट कैसे करे
  • अब View Bill नाम से खुले अगले पेज में आपको अपना Mahadiscom Consumer Number डालना है और नीचे दिए View Bill बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपका Electricity Bill Detail आ जाएगी। बिल कितने का आया है, कितनी यूनिट आपने खर्च की है और अंतिम भुगतान तिथि जैसी जानकारी दिखाई देगी।
एमएसईडीसीएल बिजली बिल भुगतान करे
  • इस पेज पर अंत में दिए Pay Bill बटन पर क्लिक करे। अगले खुले पेज पर term & Condition पढ़कर I Agree पर क्लिक कर दे।
  • अब Select Payment Gateway की नीचे दिए पेमेंट ऑप्शन में से Billdesk पर क्लिक कर दे। अब Credit/Debit Card, Wallet या UPI में से किसी एक तरीके से बिल पेमेंट कर ले।

जाने: PhonePe, Google Pay से Bill Pay कैसे करे

Mahadiscom MSEDCL bill से जुड़े आम सवाल

MSEDCL या Mahadiscom क्या है?

महाराष्ट्र राज्य में बिजली वितरण व आपूर्ति का कार्य करने वाली कंपनी का नाम Mahadiscom है। इसे MSEDCL के नाम से भी जाना जाता है।

महाराष्ट्र राज्य के बिजली बिल भुगतान कहाँ करे?

बिजली उपभोक्ता जो महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले है वो अपने Bill की Payment ऑनलाइन महावितरण आधिकारिक वेबसाइट Mahadiscom.in पर कर सकते है। पेमेंट की प्रक्रिया इस आर्टिकल में उपर जान सकते है।

MSEDCL Bill Payment Google Pay से की जा सकते है?

जी हां आप अपने MSEDCL Bill Payment, Google Pay से कर सकते है। इसके अलावा Phonpe और Paytm जैसी अन्य UPI App से भी बिल पे कर सकते है।

दोस्तों हमें उम्मीद है Mahadiscom View & Pay Bill – महाराष्ट्र बिजली बिल का भुगतान? की ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी। Mahadiscom, MSEDCL या Mahavitaran Bill से संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स में हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment