NBPDCL Bill Check Download & Payment Online – नार्थ बिहार बिल

भारत में बिहार एक बहुत बड़ा राज्य है जिसमे कुल 39 जिले और 9 डिवीज़न है। बिहार में 2 प्रमुख बिजली कंपनियां विद्युत वितरण और मैनेज करने का कार्य करती है जो है SBPDCL और NBPDCL. उत्तर बिहार के जिलो में बिजली सप्लाई NBPDCL करती है, इन जिलो के बिजली बिल चेक, भुगतान और बिल डाउनलोड भी आप नार्थ बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Limited) के बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे। आज आप जनोंगे NBPDCL Electricity Bill Check Download और Payment Online कैसे करे।

भारत में कुछ साल बिजली का बिल चेक या भुगतान करने के लिए हमें अपने एरिया के विद्युत विभाग कार्यालय में जाना पड़ता था। वहां पर लम्बी लाइन में लगकर अपना बिल जमा करना पड़ता था जिसमे हमारा बहुत सा समय व्यर्थ हो जाता था। लेकिन आज के समय इलेक्ट्रिसिटी बिल की पेमेंट अपने मोबाइल से ही मिनटों में पूरी की जा सकती है। नार्थ बिहार के बिजली उपभोक्ता भी अपना बिजली का बिल NBPDCL Website से बड़ी आसानी से Check और Pay Online कर सकते है। इसके अलावा Gpay, Phonepe और Paytm UPI Mobile App से भी एनबीपीडीसीएल बिल पेमेंट कर सकते है। इन दोनों प्रक्रियाओं के बारे में नीचे सरल भाषा में जानते है।

एनबीपीडीसीएल बिजली बिल – NBPDCL (North Bihar) Electricity Bill

NBPDCL की Full Form है North Bihar Power Distribution Company Limited. ये बिहार सरकार के अधीन काम करने वाली एक बिजली कंपनी है जिसे राज्य द्वारा संचालित किया जाता है। North Bihar के 21 जिलो में बिजली सप्लाई और देख रेख का कार्य NBPDCL द्वारा किया जाता हैं। इन 21 राज्यों में नए बिजली कनेक्शन आवेदन, बिजली बिल पेमेंट तक सभी कार्य इसी बिजली कंपनी द्वारा हैंडल किये जाते है। नीचे हमने इन सभी जिलो की लिस्ट दी है।

पूर्वी चंपारणपश्चिमी चंपारणमुजफ्फरपुरसमस्तीपुरसीवान
सारणसीतामढ़ीशिवहरसहरसासुपौल
गोपालगंजवैशालीमधुबनीबेगुसरायमधेपुरा
अररियाकिशनगंजकटिहारपूर्णियाखगरिया
दरभंगा
जो बिजली उपभोक्ता उपर दिए गएँ जिलो में पड़ने वाले शहर या गाँव में रहते हैं तो उनके यहाँ पर NBPDCL Electricity Connection होगा। उन्हें अपना बिल चेक या पे करने के लिए अपना CA Number पता होना जरुरी है जिसे आप अपने लिए भी पुराने बिल से पता कर सकते है।

NBPDCL Bill Check Download & Payment Online

उत्तर बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत के अनुसार बिल मिलता है जिसकी पेमेंट उन्हें एक लास्ट डेट से पहले करना जरुरी होता है। NBPDCL Electricity Bill Check और Payment के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करे।

  • आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में नार्थ बिहार बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (nbpdcl.co.in) को ओपन करना है।
  • वेबसाइट खुलने पर आपको कई विकल्प दिखेगे, जिसमे से आपको बाई तरफ दिए Instant Payment पर क्लिक करना है। इसके बाद खुले ऑप्शन में से View & Pay Bill पर क्लिक कर देना है जैसा आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
NBPDCL Bill Check Download Payment
  • इसके बाद आपके सामने NBPDCL Quick Payment नाम से पेज खुल जाएगा। वहां पर आपको ‘कृपया उपभोक्ता संख्या डालें’ के नीचे दिए बॉक्स में अपना NBPDCL CA Number भरना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
NBPDCL Bill Check Online by Ca Number
  • CA Number एक तरह है बिजली अकाउंट नंबर होता है जो आपके बिल पर लिखा होता है यानि आप अपने किसी भी पुराने बिल से अपना CA Number पता कर सकते है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने नीचे आपके बिजली बिल संबधित जानकारी खुल जाएगी। Bill Month, Due Date, Consumer Name, Bill Amount जैसे जानकरी आपके सामने आ जाएंगी जिसके आगे दिए Pay Bill पर क्लिक कर दे।
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक पेमेंट करे
  • अब नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Payment Gateway में BillDesk पर टिक करके, नीचे दिए Confirm Payment पर क्लिक करना है। इसके बाद नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक कर दे।
एनबीपीडीसीएल बिजली बिल पेमेंट करे
  • इसके बाद अगले पेज पर Payment Methods में Credit/Debit Card, UPI, Internet Banking और QR Code जैसे Bill Payment Option दिखेगे। इनमे से किसी भी विकल्प से एनबीपीडीसीएल बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
North Bihar Electricity Bill Payment Online

NBPDCL Bill PDF Download – एनबीपीडीसीएल बिल डाउनलोड

नार्थ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली का बिल मिल जाता है पर कई बार बिल उन्हें मिल नहीं पाता जिसके कई कारण हो सकते है। आपको भी अपना बिल नहीं मिला और आप अपना बिल देखना चाहते है तो आप ऑनलाइन एनबीपीडीसीएल बिल डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • बिल डाउनलोड करने के लिए NBPDCL Official Website (https://nbpdcl.co.in) पर जाना है और Instant Payment में जाकर View & Pay Bill पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर आपको उपभोक्ता संख्या (CA Number) डालना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद नीचे आपके बिजली बिल से जुडी जानकारी दिखाई देगी, यहाँ पर दिए View Bill पर क्लिक करे।
NBPDCL Bill Download - एनबीपीडीसीएल बिल डाउनलोड
  • जैसे ही आप View Bill पर क्लिक करोगे, NBPDCL Electricity Bill PDF Format में Download हो जाएगा। आप इस बिल की फोटोकॉपी भी निकलवा सकते है।

Phonepe Mobile UPI से NBPDCL Bill Payment कैसे करे

आप अपने नार्थ बिहार के बिजली बिल की पेमेंट गूगल पे, पेटम और फोनपे जैसे मोबाइल यूपीआई से भी कर सकते है। नीचे हमने Phonepe से NBPDCL Electricity Bill Payment की प्रक्रिया फोटो के साथ बताई है।

  • आपको अपने मोबाइल में Phonepe App ओपन करनी है। एप्प में आपको Recharge & Pay Bill सेक्शन के नीचे दिए Electricity पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद फ़ोन में All Billers अर्थात सभी बिजली कंपनियों की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से आपको ‘North Bihar Power Distribution Company Ltd’ पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना CA Number भरना है और नीचे दिए Confirm बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपकी बिल राशि और बिल तिथि जैसी जानकारी दिखेगी। यहाँ पर आपको नीचे दिए Proceed to Pay बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आप बिल भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

North Bihar (NBPDCL) Bill Payment Receipt

जब हम बिजली विभाग के ऑफिस जाकर बिजली बिल जमा करते है तो हमें उस बिल पेमेंट की एक रसीद मिलती है। उसी तरह ऑनलाइन बिल भुगतान के बाद भी रसीद मिलती है। NBPDCL Electricity Bill Payment Receipt Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को दोहराए।

  • बिल पेमेंट रसीद डाउनलोड करने के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट (nbpdcl.co.in) पर जाना है।
  • वेबसाइट होमपेज पर बाई तरफ दिए विकल्पों में से Instant Payment पर क्लिक करे और उसके बाद नीचे खुले Print Receipt विकल्प पर क्लिक करे।
North Bihar (NBPDCL) Bill Payment Receipt
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना CA Number भरना है और उसके बाद नीचे दिया कोड बॉक्स में भरना है और अंत में दिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर nbpdcl bill payment history खुल जाएगी, जिसमे से आप आपके आखिरी भुगतान की रसीद डाउनलोड कर सकते है।

नार्थ बिहार बिजली बिल से संबधित आम सवाल

NBPDCL क्या है?

NBPDCL का पूरा नाम यानि फुल फॉर्म है North Bihar Power Distribution Company Limited. ये एक बिजली कंपनी है जो बिहार के 21 जिलो में विद्युत वितरण और देख रेख का कार्य करती है।

North Bihar (NBPDCL) Customer Care Number क्या हैं?

नार्थ बिहार के बिजली उपभोक्ता किसी भी शिकायत या मदद के लिए 18003456198 या 1912 (All India) पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट पर भी Online Complaint Register कर सकते है।

क्या Meter Number से NBPDCL Bill Check कर सकते है?

NBPDCL Bill Check या Pay Online करने के लिए आपको Meter Number के बजाय CA Number की आवश्कयता होती है जिसे आप अपने Old Bill से जान सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment