NBPDCL & SBPDCL Bill Payment– बिहार एक बहुत बड़ा राज्य है इसलिए बिहार में बिजली वितरण के हिसाब से 2 भागो में बांटा गया है नार्थ और साउथ बिहार। इन दोनों हिस्सों में 2 अलग विद्युत् कंपनिया बिजली वितरण का कार्य करती है। North Bihar के लिए NBPDCL और South Bihar के लिए SBPDCL. अगर आप अपना बिहार बिजली बिल चेक या ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है तो पहले आपको ये पता होना जरुरी है कि आप नॉर्थ या साउथ बिहार से है। इस लेख में हम आपको इन दोनों बिजली विभाग का Bihar Bijli Bill Check और Pay करनी की पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में बताएँगे।
टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग से अब हम सब अपने अधितकर काम ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही करने लगे है। स्कूल फीस, गैस बिल, मोबाइल रिचार्ज, पानी का बिल से लेकर बिजली बिल तक की पेमेंट अब ऑनलाइन होने लगी है। अगर आप बिहार राज्य से है और अपने Electricity Bill Online Check और Pay करना चाहते है तो वो भी अब आपके मोबाइल से मुमकिन है। आप अपने एरिया के हिसाब से बिहार बिजली सप्लाई कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली चेक, डाउनलोड और भर भी सकते है। चलिए आगे डिटेल में जानते है बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक और पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे।
टॉपिक लिस्ट
नॉर्थ और साउथ बिहार बिजली बिल चेक और पेमेंट
NBPDCL और SBPDCL Bijli Bill Bihar Check करने के 2 विकल्प आपको ऑनलाइन मिल जाते है। पहला विकल्प अपने एरिया विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है और दूसरा विकल्प Bihar Bill Bill Pay App (BBBP) है। आप इन दोनों की तरीको से अपना बिल ऑनलाइन ही देख और भर सकते है। आप BBBP App पर अपना मोबाइल नंबर जोड़कर अपने Mobile पर ही SMS के जरिये हर महीने अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल भी पा सकते है। जिसमे इस महीने बिल कितने का आया है और भुगतान अंतिम तिथि जैसी जानकारी आपको बिना कुछ करे हर महीने अपने फ़ोन पर ही मिलती रहती है।
बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनिया
बिहार राज्य में मुख्य 2 बड़ी बिजली कंपनिया है जो पूरे राज्य में बिजली सप्लाई और संबधित अन्य गतिविधियों की देख रेख करती है। इन दोनों कंपनियों की अपनी वेबसाइट है जिस पर जाकर आप नए बिजली कनेक्शन अप्लाई, खपत से अधिक बिल आने पर ऑनलाइन शिकायत, बिजली चोरी शिकायत और उपभोक्ता बिजली बिल चेक और भुगतान किया जा सकता है। इन दोनों कंपनियों के नाम और वेबसाइट नीचे टेबल में दी गयी है।
Electricity Company Name | Website |
---|---|
NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Limited) | https://nbpdcl.co.in |
SBPDCL (South Bihar Power Distribution Company) | https://www.sbpdcl.co.in |
NBPDCL – North Bihar Bijli Bill Check कैसे करे
- बिहार के नार्थ जोन में रहने वाले बिजली उपभोक्ता अपना बिल भरने के लिए सबसे पहले North Bihar Power Distribution Company Limited की ऑफिसियल वेबसाइट (nbpdcl.co.in) पर जाए।
- वेबसाइट होमपेज पर दाई तरफ मेनू में कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको ‘Instant Payment‘ पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद खुले विकल्पों में से आपको ‘View & Pay Bill‘ पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने ‘Quick Bill Payment‘ नाम से पेज खुल जाएगा। आप इस डायरेक्ट लिंक से भी सीधा इस पेज पर जा सकते है।
- पेमेंट पेज पर आपको ‘कृपया उपभोक्ता संख्या डालें‘ के नीचे एक बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको अपना बिहार बिजली उपभोक्ता संख्या भरनी होगी।
- आप अपनी खाता संख्या (Consumer ID) अपने किसी पुराने बिल से देख सकते है। उपभोक्ता संख्या कैसे देखनी है ये आप नीचे दिए फोटो में देख सकते है।
- अपना उपभोक्ता संख्या भरने के बाद उसके आगे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Consumer Name, Bill Month, Due Date, Payable Amount जैसी Bill Information खुल जाएगी।
- इसी पेज पर आपको ‘View Bill‘ भी दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही आपका NBPDCL Bill Download हो जाएगा।
- इस Bill PDF File को खोलने पर आपका बिल आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।
- इसी पेज पर दिए गए ‘Pay Bill‘ पर क्लिक करके आप Bill Online Payment भी कर सकते है।
SBPDCL – South Bihar Bill Check & Payment कैसे करे
- अगर आप South Bihar के किसी हिस्से के बिजली उपभोक्ता है तो आपको अपना बिल चेक और भुगतान के लिए सबसे पहले South Bihar Power Distribution Company की आधिकारिक वेबसाइट (sbpdcl.co.in) पर जाए।
- वेबसाइट पर आपको ‘Instant Payment’ ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद खुले विकल्पों में से से ‘View & Pay Bill’ पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर Bill Online Payment पेज खुल जाएगा। जिसमे ‘उपभोक्ता संख्या डालें‘ के नीचे अपना उपभोक्ता संख्या यानी खाता संख्या भरनी हैं।
- खाता संख्या भरने के बाद आपको उसके आगे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी सामने आपके बिल से संबधित जानकारी दिखाई दे जाएगी। जिसके सामने Pay Bill और View Bill नाम से 2 बटन दिखाई देंगे।
- View Bill पर क्लिक करते ही SBPDCL Bill Download हो जाएगा और फिर आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।
- Pay Bill पर क्लिक करके आप बिल का भुगतान ऑनलाइन कर पाएँगे।
जाने: PhonePe से बिजली बिल कैसे भरे
Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) App से बिजली बिल चेक करे
बिहार राज्य में बिजली सप्लाई का कार्य 2 कंपनी करती है नार्थ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और साउथ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी। इन दोनों ही कंपनियों की अलग अलग वेबसाइट है जिन पर बिल चेक और पे करनी की प्रक्रिया हमने उपर बताई है। ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा NBPDCL और SBPDCL दोनों कंपनी की BBBP नाम की Android App है। इस मोबाइल एप्लीकेशन से North और South Bihar दोनों के Bill Check और Pay किये जा सकते है। बिल चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फोलो करे।
- बिल देखने और भरने के लिए आपके फ़ोन में BBBP App Install होनी चाहिए। इस एप्प को आप Google Play Store से Download और Install कर सकते है।
- अब अपने Mobile में BBBP App को खोले। एप्प के पहले पेज पर आपको दिए गए विकल्पों में से ‘Instant Bill Payment’ पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके अगले पेज पर आपकी Consumer ID (खाता संख्या ) मांगी जाएगी, जिसे आपको वहां पर भरके verify बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने आपकी ‘Bill Summery’ आ जाएगी। जिसके नीचे View/Download बटन भी होगा, जिस पर क्लिक करने पर आपना बिल आपके फ़ोन में PDF Format में Download हो जाएगा, जिसे आप देख सकते है।
- यही से आप Pay Bill पर क्लिक करके App से ही बिल का भुगतान भी कर सकते है।
SBPDCL और NBPDCL Bill से संबधित आम सवाल
नॉर्थ बिहार के इलेक्ट्रिसिटी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nbpdcl.co.in हैं। जहां जाकर आप अपना बिहार बिजली बिल चेक और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
South Bihar के बिजली उपभोक्ता अपना बिल चेक आधिकारिक वेबसाइट www.sbpdcl.co.in पर कर सकते है। इस वेबसाइट पर नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन और ऑनलाइन बिल भुगतान जैसे कई सुविधा भी मिल जाती है।
नॉर्थ और साउथ बिहार दोनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 है। 1912 पर कॉल करके आप बिजली बिल शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा बिल या कनेक्शन से जुडी कोई भी जानकारी भी आप इस नंबर से पा सकते है।
दोस्तों तो आज आपने जाना Bihar Bijli Bill (SBPDCL NBPDCL) Check Pay Online? कैसे कर सकते है। बिहार बिजली बिल से संबधित कोई और सवाल पूछने के लिए आप नीचे कमेंट में अपना सवाल लिख सकते है।