घर के लिए 5 सबसे अच्छे वैक्यूम क्लीनर – Vacuum Cleaner Price List

हम अपने घर की सफाई के लिए कितना भी प्रयास करे पर फिर भी कुछ ऐसे जगह होती है जहाँ पर थोड़ी बहुत गंदगी रह ही जाती है। ऐसे में वैक्यूम क्लीनर एक ऐसी बिजली से चलनी वाली मशीन है जो घर के कोने कोने से धुल मिट्टी निकालकर पूरी तरह से सफाई कर देती है। इसलिए झाड़ू, पौछे के अलावा Vacuum Cleaner भी हर घर का हिस्सा बनता जा रहा है। अगर आप भी एक वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहते है, पर कंफ्यूज है की सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर कौन सा है और उसका प्राइस क्या है? किस कंपनी का Vacuum Cleaner Buy करना चाहिए? इस आर्टिकल से आपके ऐसे सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आप अपने लिए अपने बजट का अनुसार एक बेस्ट वैक्यूम क्लीनर ले पाएंगे।

घर के परदे, सोफे और कालीन जैसी चीजो को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर ही एकमात्र विकल्प है जो अच्छी तरह से बारीक़ सूराखो से भी गन्दगी खीचकर निकाल देता है। Vacuum Cleaner मुख्यत 2 प्रकार के होते है Dry और Wet Vacuume Cleaner. इसके अलावा वैक्यूम क्लीनर अलग- अलग कैपेसिटी में आते है ये कैपेसिटी लीटर में होती है। इस आर्टिकल में हम हम विभिन्न कैपेसिटी और प्राइस रेंज के अनुसार Best Vacuum Cleaner Discounted Rate List आपको देंगे जिससे आपको अपने लिए प्रोडक्ट खरींदे में मदद मिलने के साथ आपके पैसो की भी बचत होगी।

सबसे अच्छे वैक्यूम क्लीनर – Best Vacuum Cleaner

वैक्यूम क्लीनर एक ऐसे मशीन है जो सक्शन टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करती है, इस मशीन से आप सोफे, कालीन, परदे फर्श और दीवारों की गन्दगी खीच कर सफाई कर सकते है। भारत में इसा समय Eureka Forbes, Karcher, Agaro, Black + Decker और Phillips जैसे Top Brands के Vacuum Cleaner उपलब्ध है जिनमे से अपने लिए बेस्ट वैक्यूम क्लीनर का चुनाव करना मुश्किल काम होता है। इन सभी कंपनी के बेस्ट वैक्यूम क्लीनर मॉडल हमने नीचे Features और Price के साथ दिए है, जिनमे से आप अपने जरुरत और पसंद के अनुसार कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है।

जाने – सबसे कम बिजली खाने वाले 5 टॉप एसी

Top 5 BLDC Fan for Low Power Consumption

1. Philips PowerPro Compact Bagless Vacuum Cleaner

Philips Best Vacuum Cleaner Price for home
Philips Vacuum Cleaner

इंडिया में फिलिप्स एक जाना माना ब्रांड है जो वैक्यूम क्लीनर के आलावा भी कई तरह के बिजली के उपकरण सालो से बना रहा है। अगर आप अपने घर के लिए एक अच्छा Vacuum Cleaner ले चाहते है जो टॉप क्वालिटी के साथ सभी एडवांस फीचर भी आते हो तो आप Philips PowerPro  FC9352/01 को बिना सोचे खरीद सकते है।

ये Compact और Lightweight डिजाईन के साथ आता है जिससे घर की सफाई करने समय बहुत आसानी रहती है। इसमें 1900 Watt की Powerful Motor लगी है जो Cleaning के लिए 370W की high suction power पॉवर प्रदान करती है।

इस Vacuum Cleaner में PowerCyclone 5 technology का इस्तेमाल किया गया है जो एक बेहतर सक्शन के साथ में लम्बे समय तक सफाई करने के सक्षम है। इसके साथ MultiClean nozzle आपको मिल जाती है जो विभिन्न तरह की सतह की अंदर तक सफाई करने में मदद करती है। इसमें रोटेट करने वाला ब्रश मिल जाता है जिससे बाल जैसे छोटी चीजे में आसानी से सक्शन की जा सकती है। Philips Power Pro Vacuum Cleaner का आज का Price और मुख्य फीचर आप नीचे देख सकते है।

Model & BrandPhilips PowerPro  FC9352/01
Motor Power1900 Watts
Suction Power370W
CordlessNO
Weight6 kg, 980 gram
Warranty2 Year

Philips PowerPro Vacuum Cleaner Price & Buy Link – अमेज़न पर चेक करे

जाने – जाने आपका Fridge कितनी बिजली खाता है

2. Eureka Forbes Quick Clean DX Vacuum Cleaner

Eureka Forbes Quick Clean DX Vacuum Cleaner Rate
Eureka Forbes Vacuum Cleaner

इंडिया में Vacuum Cleaner बनाने वाली टॉप कंपनी का नाम Eureka Forbes है जिसका ये मॉडल बजट प्राइस रेंज में आ जाता है। जो लोग एक सस्ता और बढ़िया वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहते है जिसमे फीचर भी अधिकतर मिल जाते है तो उनके लिए Eureka Forbes Quick Clean बहुत ही बढ़िया विकल्प है। इसमें 1200 वाट की पावरफुल मोटर आती है तेज़ी से सक्शन करने कोने-कोने की सफाई करने में सक्षम है।

इस वैक्यूम क्लीनर में आपको 2 लीटर कैपेसिटी का डस्ट बैग की मिल जाती है। Eureka Forbes Vacuum Cleaner का Noise Level ‎70 dB है जो काफी कम है। इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान है, इसलिए घर की सफाई के समय आप बिना किसी रुकावट हर जगह की सफाई कर सकते है। इसके साथ हमें 5 फूट की होस पाइप भी मिलती है जिससे काफी दूर तक क्लीनिंग की जा सकती है। Eureka Forbes Quick Clean DX Vacuum Cleaner को आप ऑनलाइन 3000 रूपए के अंदर ही खरीद सकते है। इसका आज का प्राइस और अन्य मुख्य फीचर आप नीचे देख सकते है।

Model & BrandEureka Forbes Quick Clean DX
Motor Power1200 Watts
Suction Power
CordlessNO
Weight3 kg, 600 gram
Warranty1 Year

Eureka Forbes Quick Clean DX Price & Buy – अमेज़न पर चेक करे

3. Black + Decker Wdbd15 Wet & Dry Vacuum Cleaner

Black Decker Wet Dry Vacuum Cleaner
Black Decker Vacuum Cleaner

Black Decker का ये Vacuum Cleaner Wet और Dry दोनों तरह की जगह पर सफाई के लिए काम करता हैं। Black + Decker भी एक टॉप वैक्यूम क्लीनर ब्रांड है जिसका ये मॉडल Value for Money है जिसमे आपको एक कम बजट में टॉप क्वालिटी के बेहतरीन परफॉरमेंस मिलती है। इसमें 1400 Watts की शक्तिशाली मोटर लगी है जो 16KPA सक्शन पॉवर प्रदान करती है जिससे कालीन, परदे और सोफे इत्यादि बड़ी आसानी से और जल्दी साफ़ किये जा सकते है।

इस वैक्यूम क्लीनर में HEPA Filter लगा हुआ है जो छोटे से छोटे कणों को भी खीच लेते है और इस फ़िल्टर को साफ़ करने के बाद फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 15 लीटर की बड़ी कैपेसिटी का टैंक मिल जाता है जिसमे लम्बे समय तक गन्दगी स्टोर होता रहता है। इसके साथ wet और dry दोनों तरह के ब्रश मिलते है जो दोनों तरह की सतह के लिए उपयोग किये जा सकते है। Black + Decker Brand के इस Vacuum Cleaner का Rate और मुख्य फीचर आप नीचे देख सकते है।

Model & BrandBlack + Decker Wdbd15
Motor Power1400 Watts
Suction Power16KPA
CordlessNO
Weight6 kg
Warranty1 Year

Black + Decker Wet & Dry Vacuum Cleaner Price & Buy Link – अमेज़न पर चेक करे

4. AGARO Ace 1600 Watts Wet & Dry Vacuum Cleaner for Home

AGARO Wet Dry Vacuum Cleaner for Home
AGARO Vacuum Cleaner

घर के लिए Top Wet और Dry Vacuume Cleaner List में अगला नाम Agaro कंपनी के Ace 1600 Watts Model का आता है। ये एक स्ट्रोंग बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाला वैक्यूम क्लीनर है जो लम्बे समय तक चलने की गारंटी देता है। इसमें आपको एक स्ट्रोंग ब्लोअर भी मिल जाता है जिससे सफाई करने में और ज्यादा सुविधा होती है। इसमें 360 डिग्री घुमने वाली पहिये लगे हुए है जो इसे कही भी ले जाने में मदद करते है। इसकी बॉडी बढ़िया क्वालिटी की स्टील और प्लास्टिक की बनी है।

Agaro Ace में लगी 1600 Watts की Motor आपको 21.5 kPa की strong suction power प्रदान करती है जो कैसे भी गंदगी बड़े आराम से साफ़ की जा सकती है। इस वैक्यूम मशीन से आप अपने Car की भी सफाई आसानी से कर पाएंगे। इसमें HEPA Filter आता है जो बारीक गंदगी को भी साफ़ करने में मदद करता है। एग्रो वैक्यूम क्लीनर का प्राइस और अन्य फीचर आप नीचे टेबल में देख सकते है।

Model & BrandAGARO Ace
Motor Power1600 Watts
Suction Power21.5KPA
CordlessNO
Weight7 kg, 220 Gram
Warranty1 Year

AGARO Ace Wet & Dry Vacuum Cleaner Price & Buy – अमेज़न पर चेक करे

5. Karcher WD3 EU Wet & Dry Vacuum Cleaner

Karcher Wet Dry Vacuum Cleaner Price
Karcher Vacuum Cleaner

India में Karcher के पोपुलर ब्रांड है जो काफी समय से वैक्यूम क्लीनर बनाता आ रहा है। Karcher WD3 EU एक बढ़िया Vacuume Cleaner है जो आपके घर की हर तरह की सफाई को चुटकियो में करने में मदद करता है। इसमें Blower function भी मिल जाता है जिससे ऐसे जगह जहाँ से सक्शन के द्वारा सफाई संभव नहीं है वहां पर ब्लोअर से क्लीनिंग की जा सकती है। इसमें 1000 वाट पावर की मोटर आती है जो आपके बिजली खपत भी कम करती है

ये एक wet और dry vaccum cleaner है जो हर तरह की सतह को साफ़ करने में सक्षम है। इस वैक्यूम क्लीनर की टोटल कैपेसिटी 17 लीटर है और इस प्रोडक्ट पर आपको कंपनी की तरह से पूरे 1 साल की वारंटी मिल जाती है। Karcher Vacuum Cleaner Price और Main Feature आप नीचे टेबल में देख सकते है।

Model & Brand‎KARCHER WD3 EU
Motor Power1000 Watts
Suction Power
CordlessNO
Weight5 kg, 800 Gram
Warranty1 Year

‎KARCHER WD3 EU Vacuum Cleaner Price & Buy Link – अमेज़न पर चेक करे

दोस्तों आज आपने देखे भारत में सबसे बढ़िया वैक्यूम क्लीनर – Best Vacuum Cleaner for Home? हम उम्मीद करते है आपको अपने लिए एक परफेक्ट वैक्यूम मशीन मिल गई होगी। ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने जानने वालो के साथ शेयर करना ना भूले।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment