5 Best Energy Saving Fridge – सबसे कम बिजली खाने वाले फ्रिज

घरो में जितने ज्यादा बिजली के उपकरण इस्तेमाल होने लगे है उतना ही बिजली का बिल भी बढ़ने लगा है। फ्रिज एक ऐसा ही इलेक्ट्रिकल उपकरण है जो अधिकतर घरो में इस्तेमाल होता है। बढ़ते बिजली के बिल से परेशान बहुत से लोगो का एक आम सवाल रहता है की सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज कौन सा है। ऐसा रेफ्रिजरेटर जो कम वाट बिजली लेने के साथ एक अच्छी परफॉरमेंस दे सके। आज हम आपको 5 Best Low Power Consumption (Watt) Fridge Price और Features के साथ बताएँगे।

Fridge एक ऐसा Home Appliance है जो लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जाता है इसलिए एक नया फ्रिज लेते समय हम सब काफी रिसर्च करते है। Fridge Buy करते समय उसकी कीमत और परफॉरमेंस के साथ में बिजली की खपत भी एक अहम फैक्टर बन गया है। Refrigerator की Energy Star Rating से हम उसकी बिजली खपत का अंदाज़ा लगा सकते है।

अगर आप भी फ्रिज खरीदने का सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार होने वाला है। हमने काफी रिसर्च के बाद Price के साथ में Low Power Consumption को ध्यान में रखते हुए टॉप 5 फ्रिज की लिस्ट तैयार की है जिसमे से आप कम बिजली खाने वाला कोई भी एक अपनी पसंद का रेफ्रिजरेटर ले सकते है।

कम बिजली खाने वाले फ्रिज – Low Power Consumption Fridge

सबसे अच्छा फ्रिज कौन सा है? कौन सा 5 स्टार फ्रिज हमें लेना चाहिए? और एक फ्रिज दिन में कितने बिजली खाता है? Samsung, LG, Godrej, Whirlpool या किस Company का Fridge Buy करे? ये कुछ आम सवाल एक फ्रिज खरीददार के मन में रहते है। दोस्तों एक फ्रिज पर जो स्टार में रेटिंग लिखी होती है वो उसकी एनर्जी सेविंग रेटिंग होती है। ज्यादा स्टार रेटिंग वाले फ्रिज की इलेक्ट्रिसिटी खपत अधिक होती है और कम स्टार फ्रिज की बिजली खपत कम होती है। इसलिए हमारी कौशिश एक 5 Star Refrigerator लेनी की ही होनी चाहिए। हालाँकि फाइव स्टार फ्रिज का रेट थोडा अधिक होता है।

फ्रिज लेने समय एक और महतवपूर्ण फैक्टर जो ग्राहक को ध्यान में रखना जरुरी होता है वो है उसकी कुलिंग कैपेसिटी। ये कुलिंग कैपेसिटी लिटर में होती है, आम तौर पर जितना बड़ा फ्रिज होगा उसकी कुलिंग कैपसिटी भी ज्यादा होगी। इसलिए हमें अपनी जरुरत के अनुसार ही ये निर्णय लेना होगा की हमें कितने लीटर का फ्रिज लेना है। क्योंकि ज्यादा कुलिंग कैपसिटी वाले फ्रिज को बिजली की भी जरुरत थोड़ी ज्यादा होती है। इसलिए उतने लीटर का ही फ्रिज ले जितनी की आपको जरुरत है उससे आपके पैसो की भी बचत होगी और आपका बिजली का बिल भी कम आएगा

Best 5 Low (Watt) Electricity Consumption Fridge

नीचे हमने सबसे कम बिजली खाने वाले टॉप फ्रिज के मॉडल नाम, फीचर, कीमत और बिजली खपत बताई है। इनमे से अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से आप कोई भी फ्रिज ले सकते है। सभी मॉडल के फ्रिज के साथ में हमने उनके Online Buy Links भी दिए है जहाँ जाकर आप Direct Buy कर सकते है और वही से उस Fridge का आज का Price भी जान सकते है।

1. LG 5 Star 185 Litre Single Door Fridge

LG 5 Star 190 L kam bijli khane wala Fridge
LG 190L Refrigerator

आप एक सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज लेना चाहते है जिसके साथ में वो टॉप कंपनी और बेस्ट फीचर के साथ आता हो तो LG GL-D201ASCU आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। ये एक 185L का Refrigerator है इसलिए अगर आपका एक छोटा परिवार है तभी ये फ्रिज आपके लिए सही रहेगा। इस फ्रिज की Energy Rating 5 Star है और एक साल में इस फ्रिज का Total Power Consumption केवल 108 बिजली यूनिट है। इसलिए इस फ्रिज से आपके बिजली के बिल में काफी कम इजाफा ही होगा।

इसमें आपको Smart inverter compressor मिल जाता है जो इसे energy efficient और silent बनाता है। इस फ्रिज में आपको किसी भी तरह के Stabilizer की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसमें आपको 22.5 L का Freezer मिल जाता है। Online Shopping Website Amazon.in पर ये सबसे जायदा बिकने वाले फ्रिज में शामिल है। चलिए नीचे LG GL-D201ASPZ 5 Star Fridge के मुख्य फीचर और कीमत के बारे में जानते है।

Model NameLG GL-D201ASCU 2023
Cooling Capacity185 liter
Electricity Consumption Rating5 Star
Fridge TypeSingle Door
Power Consumption (Per year)104 Unit
Warranty1 Year Complete & 10 years on Compressor

LG GL-D201ASCU 5 Star Fridge Price & Buy Link – Amazon

2. Whirlpool 215 L 230 IMPRO ROY 5S INV

Whirlpool Energy Saving Low Watt Refrigerator
Whirlpool Refrigerator

Refrigerators की दुनिया में Whirlpool एक जानी मानी कंपनी है। व्हर्लपूल कंपनी का ये फ्रिज 215 लीटर कुलिंग कैपेसिटी के साथ आता है। ये भी 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है जो साल में केवल 107 बिजली की यूनिट खाता है जो इससे सबसे कम बिजली खाने वाले फ्रिजो में शामिल करता है। Whirlpool ने इस फ्रिज में Direct Cool Technology का इस्तेमाल किया है जो Fast Cooling का काम करती है।

Whirlpool 230 IMPRO ROY 5S INV फ्रिज को चलाने के लिए 95 Volts Electricity की जरुरत पड़ती है। इस फ्रिज में Intellisense inverter technology का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी विद्युत खपत को काफी कम कर देती है। इसका डिजाईन भी काफी मॉडर्न है जिसमे मेटलिक डोर हैंडल के साथ में स्टील फिनिश मिलती है। नीचे इस फ्रिज के मुख्य फीचर और कीमत जैसे डिटेल आप टेबल में देख सकते है।

Model NameWhirlpool ‎230 IMPRO ROY 5S INV SAPPHIRE ABYSS
Cooling Capacity215 liter
Electricity Consumption Rating5 Star
Fridge TypeSingle Door
Power Consumption (Per year)107 Unit
Warranty1 Year Complete & 10 years on Compressor

WhirlPool ‎230 IMPRO ROY 5S INV Price & Buy Link – Amazon

3. Samsung 183 L 5 Star Inverter Refrigerator (2024 Model)

 Samsung Refrigerator Low Watt Price Buy
Samsung Refrigerator

आपकी Small Family है और आपको एक ऐसा New Fridge Buy करना है जिससे आपके Electricity Bill पर भी ज्यादा असर न पड़े तो आपके लिए Samsung Company का ये Refrigerator एक Perfect Option बन जाता है। सैमसंग के इस फ्रिज का मॉडल नाम है Samsung ‎RR20D2825HV/NL. ये सैमसंग ब्रांड का सबसे कम बिजली खाने वाला 5 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज है जिसकी सालाना बिजली खपत 130 यूनिट है। इस सैमसंग फ्रिज की फ्रीजर कैपेसिटी 24 लीटर है।

सैमसंग का ये फ्रिज Stainless-Steel से बना हुआ है जिसमे Glass Shelf आती है। आपको इस फ्रिज के साथ 1 साल प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल कंप्रेसर वारंटी मिल जाती है। Samsung के 183 लीटर के इस फ्रिज के अन्य फीचर और कीमत आप नीचे टेबल में देख सकते है।

Model NameSamsung ‎RR20D2825HV/NL
Cooling Capacity183 liter
Electricity Consumption Rating5 Star
Fridge TypeSingle Door
Power Consumption (Per year)130 Unit
Warranty1 Year Complete & 10 years on Compressor

Samsung 189 L 5 Star Inverter Single Door Fridge Buy Link – Amazon

4. Whirlpool 265 L ‎‎IFPRO INV CNV 278 Double Door Fridge

Whirlpool  kam bijli lene wala Double Door Fridge
Whirlpool Double Door Fridge

India में जो लोग Double Door Fridge Buy करने का प्लान कर रहे है जो low power consumption करता हो तो Whirlpool 265 L ‎‎IFPRO INV CNV 278 एक बेहतरीन विकल्प है। ये एक डबल डोर फ्रिज है जिसकी Cooling Capacity 265 लीटर है। 2019 BEE rating के अनुसार इस फ्रिज की एनर्जी रेटिंग 4 स्टार और 2019 BEE rating के अनुसार 3 स्टार है।

ये रेफ्रिजरेटर केवल 125 Wattage बिजली ही लेता है। इसकी सालाना पॉवर कंसम्पशन 190 यूनिट है। कम बिजली खाने वाला Whirlpool का ये फ्रिज दिखने में काफी स्टाइलिश है जिसमे फ्रीजर आपको अलग से मिल जाता है। इसमें आपको Automatic Defrost System और Convertible freezer जैसे फीचर भी मिल जाते है। व्हर्लपूल के इस फ्रिज के अन्य मुख्य फीचर और कीमत आप नीचे देख सकते है।

Model NameWhirlpool‎ IFPRO INV CNV 278 ARTEMIS STEEL(3S)-TL
Cooling Capacity265 liter
Electricity Consumption Rating3 Star
Fridge TypeDouble Door
Power Consumption (Per year)104 Unit
Warranty1 Year on Product & 10 years Compressor

Whirlpool 265 L Double Door Fridge Buy Link – Amazon

जाने – सबसे अच्छे एयर फ्रायर कीमत

5. Godrej 180 L 5 Star Inverter 5 Star Refrigerator

Low Power Electricity Consumption Fridge
Godrej Fridge

आपका बजट कम है और उसमे आपको कम बिजली लेने वाला फ्रिज चाहिए तो Godrej का ये Refrigerator आपके लिए अच्छा विकल्प है। ये फ्रिज 180 लीटर कुलिंग कैपेसिटी के साथ आता है जिसकी एनर्जी रेटिंग 5 Star है। गोदरेज के फ्रिज में Advanced Inverter Technology आती है जो Low Power Consumption में मदद करती है। ये एक Single Door Fridge है जिसमे Freezer Capacity 18 लीटर मिलती है।

Godrej RD EDGENEO 207E TDF AQ BL Fridge का Price भी अन्य 5 Star Fridge के मुकाबले कम है। हालाँकि कम कीमत के साथ भी क्वालिटी और फीचर से कोई समझौता नहीं किया गया है। गोदरेज के इस फ्रिज के मुख्य फीचर और खरीद लिंक नीचे टेबल में आप देख सकते है।

Model NameGodrej ‎‎‎‎RD EDGENEO 207E TDF AQ BL
Cooling Capacity180 liter
Electricity Consumption Rating5 Star
Fridge TypeSingle Door
Power Consumption (Per year)149 Unit (KWH)
Warranty1 Year on Product & 10 years Compressor

Godrej 180 L 5 Star Inverter 5 Star Refrigerator Buy Link – Amazon

दोस्तों हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल Top Low Power Consumption Refrigerator – सबसे कम बिजली खाने वाले फ्रिज? लिस्ट से आपको Fridge Buy करने में मदद जरुर मिली होगी। फ्रिज से जुड़े किसी भी सुझाव और सवाल को आप कमेंट्स में लिखकर हम तक पंहुचा सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment